Latest Videos AND LATEST ARTICLES
Anti Smoking Slogans in Hindi – सिगरेट आज ही छोड़े
Anti Smoking Slogans
दोस्तों, नशा कोई भी हो वो आपके जीवन को बर्बाद करता हैं आपके इस अनमोल शरीर को अन्दर से खोकला कर देता हैं. यहाँ आगे सिगरेट छोडो पर नारे – Anti Smoking Slogans दीये हैं. अगर आपके दोस्तों या प्रिय लोगो को स्मोकिंग की आदत हैं तो जरुर उनके साथ शेयर करे. इन्हें पढ़कर 100 में से 10 लोगो की भी स्मोकिंग की आदत अगर छुट जाती हैं तो हम हमारा काम सफल समझेंगे..
Anti Smoking Slogans in Hindi – सिगरेट आज ही छोड़े
Anti Smoking Slogans in Hindi
- आपका धुम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है.
- नशे को छोड़ दो! जीवन को मोड दो! जहरीली से नताही तोड दो!!
- एक दो, एक दो बीडी सिगारेट छोड दो.
- आप सिगरेट को नहीं… सिगरेट आपको पीती है. इसका नतीजा सिर्फ मोत है
More Anti Smoking Slogans in English
- You Are A Fool, If You Think Smoking Is Cool.
- Smoking Damages The Tissues In Your Penis So Think About It.
- Smoking Kills 15,000+ People Everyday… Stop It Now
- Stop Smoking And Stay Healthy.
Anti Smoking Slogans Hinglish
- Aapka dhumrapan sabake swasth ke liye hanikarak hain.
- Nashe ko chhod do! jivan ko mod do! jahar se nata hi tod do!
- Aak do, aak do, bidi cigarette chhod do.
- Aap cigarette ko nahi…. cigarette aapko piti hain, isaka natija sirf mot hain.
ऐसी बातें रेत पर लिखो… | Very Short Story for Kids in Hindi
दोस्तों, हमारे जीवन में ऐसा कही बार होता हैं की हमारे साथ किसी ने बुरा बर्ताव किया तो हम उसे दिल से लगा लेते हैं और दिमाग में उसी बुरे बर्ताव के बारेमें सोचते हुए अपनी पूरी जिंदगी बिताते हैं, आज हम आपको उसी बुरे बर्ताव पर हमें कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहियें ये इस छोटीसी कहानी- Very Short Story for Kids के जरियें बताएँगे –
ऐसी बातें रेत पर लिखो – Very Short Story for Kids
यह कहानी दो सच्चे दोस्तों की है, जो रेगिस्तान पार कर रहे थे. रास्ते में उनका किसी बात पर झगड़ा हो गया और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गुस्से में आकर थप्पड़ मार दिया. दूसरे दोस्त को इस बात से दिल पर बहुत ठेस पहुंची, और तो उसने रेत पर एक लकड़ी से लिखा
“आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने छोटा सा झगड़ा होने पर थप्पड़ मार दिया“
रेगिस्तान में वे एक दुसरे को छोड़कर नहीं जा सकते थे, इसलिए उन्होंने सफर जारी रखा और सोचा मंज़िल पर पहुँचकर इस झगडे को सुलझाया जायेगा.वे आपस में बिना बात किये, साथ साथ चलते रहे, आगे उन्हें एक बड़ी झील मिली. उन्होंने इस झील में नहाकर तरोताज़ा होने का फैसला किया.
झील के दुसरे किनारे पर एक बहुत खतरनाक दलदल था, वह दोस्त जिसे चांटा मारा गया था, तैरते तैरते झील के दुसरे किनारे पर, और इस दलदल में जा फंसा, और डूबने लगा. उसके दोस्त ने जब यह देखा, तो वह भी तुरंत उस तरफ तैर कर आया और अपने दोस्त को बड़ी मशक्क़त के बाद, बाहर निकल लिया. जिस दोस्त को दलदल से बचाया गया था उसने झील के किनारे एक बड़े पत्थर पर लिखा
“आज मेरे दोस्त ने मेरी जान बचाई”
दूसरे दोस्त ने यह देखकर पुछा “जब मैंने तुम्हे थप्पड़ मारा था तो तुमने उसे रेत पर लिखा ! लेकिन जब मैंने तुम्हारी जान बचाई तो तुमने पत्थर पर लिखा, ऐसा क्यों!!! ?”
दूसरे दोस्त ने जवाब दिया “जब हमें कोई दुःख पहुंचाता है तो हमें इसे रेत पर लिखना चाहिए, जहाँ वक़्त और माफ़ी की हवाएँ उसे मिटादें”
लेकिन जब कोई हमारे साथ अच्छा बर्ताव करे, तो हमें उसे पत्थर पर लिखना चाहिए, जहाँ उसे कोई मिटा ना सके।
सिख-
जीवन में होने वाली बुरी घटनाओ कों ज्यादा समय तक दिल में नहीं रखना चाहियें, और अच्छी घटनाओं की याद के साथ अपने जीवन ख़ुशी से व्यतीत करना चाहियें।
सबसे बड़ा कोण ? भगवान या विज्ञान | The Story of God vs Science in Hindi
इन्सान ने विज्ञान के जरिये बहुत सी चीजों का निर्माण किया हैं और आज इन्सान सफ़लता के शिखर तक पहुच चूका हैं, लेकिन फिर भी वो वास्तव में सबसे बड़ा नहीं हैं, आज हम इस कहानी में आपको यही बताने जा रहे हैं की सबसे बड़ा कोण हैं – God vs Science
सबसे बड़ा कोण ? भगवान या विज्ञान – The Story of God vs Science in Hindi
एक दिन भगवान स्वर्ग में आराम कर रहे थे तभी एक वैज्ञानिक ने उनसे कहा की, “भगवान, अब और हमें आपकी जरुरत नही है. विज्ञान ने आखिर ज़िन्दगी बनाना ढूंढ ही लिया है. यानि अब हम भी वही कर सकते है जो आप शुरू में करते थे.
भगवान ने जवाब दिया, “ओह, तो ऐसा है. मुझे भी बताओ…”
तभी वैज्ञानिक ने कहा, “अच्छा ठीक है, हमने मिटटी ली और उसे समानता में फैलाया और उसमें ज़िन्दगी के गुण डाले, और इसी से इंसान का निर्माण होता है.”
भगवान ने जवाब दिया, “बहोत खुब, ये तो मजेदार है….मुझे भी दिखाओ.”
तभी वह वैज्ञानिक धरती की ओर झुका, और मिटटी को इंसान के साँचे में ढालने लगा.
तभी भगवान ने कहा की, “नहीं..नही…नही…., तुम अपनी मिटटी लो.”
एक बात हमेशा याद रखे चाहे हम कितने भी बड़े क्यों ना हो जाये, वास्तव में हम भगवान से हमेशा छोटे ही रहेंगे. क्योकि वही है जिन्होंने इस सृष्टि का निर्माण किया है, पशु, पक्षी, प्राणी, मानव हम सभी उन्ही की कृति है. वे समस्त ब्रह्माण्ड के रचयिता है. हा ये 100% सच है की आज विज्ञानं की मदद से हम चाँद पर भी पहोच सकते है लेकिन हम दूसरा चाँद कभी नही बना सकते. दुनिया में कई ऐसी प्राकृतिक चीजे है जिनकी उत्पत्ति का कारन जान पाने में विज्ञानं भी असफल रहा है. इसीलिए हमें भगवान के साथ कभी मुकाबला नही करना चाहिये. उन्ही द्वारा निर्मित सृष्टि का हम एक अंश है. हमें सदैव उनपर भरोसा रखना चाहिये, वे कभी हमारा बुरा नही चाहेंगे. भगवान ने इस सुन्दर ब्रह्माण्ड की निर्मिती हमारे लिए ही की है तो हमें अपने विज्ञान का उपयोग उनकी सुन्दर कृति को बचाने में करना चाहिये ना की नष्ट करने में.
चिंता को दूर करने के उपाय | Stress Management In Hindi Tips
अपनी चिंता को दूर करने के आसान तरीके – Stress Management Tips – तांत्रिक रूप से चिंता भविष्य में होने वाली घटनाओ को लेकर होती है। हम कभी-कभी डरावने अनुमानों के साथ भविष्य का अंदाज़ा लगाते है जो कभी भी सच के आधार पर नही होते। काम पर ध्यान न होना, दैनिक जीवन में चिंता के शारीरक और भावनात्मक लक्षण ह्रदय की धड़कन का बढ़ना, लगातार सोते रहना, पढाई में ध्यान न होना और दोस्त, परिवार और अपने सहकर्मियों की बातो पर ध्यान ना होना है। चिंता और दुःख भविष्य में आने वाली मुश्किलों (जो हमेशा सही नही होती) की पहले से दी हुई शारीरिक और भावनात्मक प्रतिक्रिया है। चिंता की वजह से हमारे जीवन में कयी मुश्किलें आती है और इसके चलते हम कयी भूल भी कर देते है जैसे कही बाहर जाते समय चाबी भूल जाना और सुबह बिना वजह की घाई करना इत्यादि। यहापर कुछ चिंता को दूर करने के उपाय – Tension Free Tips / Stress Management In Hindi दिये है। आप यह आसान उपाय अपनाकर अपनी चिंता को आसानी से दूर कर सकते हो।
“अप्राकृतिक कर्म बहुत जादा तनाव पैदा करता है।
”
“अप्राकृतिक कर्म बहुत जादा तनाव पैदा करता है।
”
चिंता को दूर करने के आसान उपाय – Tension Free Tips Stress Management In Hindi
1. स्वप्न फलक बनाने की कोशिश करे –
चिंता हमेशा भविष्य को लेकर ही होती है जो हमें डरावना और काला दिखायी देता है इसीलिए अपने दिमाग के विचारो को बदलने की कोशिश करते रहे। जब भी आपको लगे की कोई चिंता आपको सताये जा रही है तब दिमाग में भविष्य को लेकर अच्छे सपने देखने की कोशिश करे, इससे आपकी 90% चिंता दूर हो जाती है। सपने देखने की जगह आप भविष्य में अपने लिए किसी अच्छे और खुबसूरत लक्ष्य का निर्माण भी आप अपने दिमाग में कर सकते है। आप e-विज़न बोर्ड Pinterest या Pinspiration का उपयोग कर भी दिमाग में किसी प्रोजेक्ट का विज़न का निर्माण कर सकते हो। और जब भी आप स्वप्न फलक बनाओ तब T.H.I.N.K. साधन का उपयोग जरुर करे, इसका मतलब सच (True), सहायक (Helpful), प्रेरणादायक (Inspiring), जरुरी (Necessary) और प्रकार (Kind) से है।
2. हँसी –
जब आपका काम पूरा हो जाये तब बेहतर होगा की आप थोडा ब्रेक लेकर आराम कर लेवे और उस समय में हँसने की कोशिश करे और हँसते रहे।
3. पर्याप्त नींद ले –
पर्याप्त नींद ना होने की वजह से आपको कभी-कभी गंभीर समस्या भी हो सकती है। इसका असर सिर्फ आपके शारीरिक स्वास्थ ही नही बल्कि पूरी नींद ना होने से आपकी चिंता और तनाव और भी बढ़ जाती है। और कभी-कभी तो इससे कष्टदायक समस्या भी हो सकती है और चक्कर भी आ सकते है। इसीलिए जब भी आपको चिंता हो तो 7 से 9 घंटो तक सोने की कोशिश करे। ऐसा करने से आपका दिन चिंतामुक्त हो जायेगा।
4. दिमाग को अस्त-व्यस्त ना करना –
शारीरिक अस्तव्यस्त = मानसिक अस्तव्यस्त। दिमाग में एकसाथ बहुत सारे काम होने से आराम करना मुश्किल हो जाता है और आप लगातार कभी न खत्म होने वाले काम करते रहते हो। इसीलिए कामो को बाटकर उन्हें पर्याप्त समय देने की कोशिश करे और हर काम होने के बाद थोडा सा आराम कर लेवे। इससे आपके दिमाग पर ज्यादा प्रेशर नही पड़ेगा और आप और आपका दिमाग दोनों ही चिंतामुक्त रहेंगे। ऐसा करने से आपका दिमाग भी स्वस्थ रहेगा और चिंता की भी कोई गुंजाईश नही होगी।
5. साँस लेने की कोशिश करना –
दर्द भरे अटैक से बचने के लिए साँस महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। जब भी आपको चिंता या तनाव की अनुभूति हो तब धीरे-धीरे साँस लेते रहे, इससे आपका दिमाग और आपका शरीर दोनों शांत रहेंगे। लगातार और लंबी साँस लेते रहने से आपके दिमाग को शांत रहने का संदेश मिलता है। अभ्यास से यह पता चला है की साँस लेने के तरीके का सीधा असर आपके दिमाग और आपके शरीर पर होता है।
6. शांत रहे –
जब आप पूरी तरह से चिंता से ग्रस्त हो तब शांत ही रहने की कोशिश करे। मतलब ना ही किसी फोन का उपयोग करे, ना ईमेल करे, ना टीवी देखे, ना न्यूज़ देखे और कुछ भी ना करे। लोगो को इस बात का अंदाज़ा होने दीजिये की आप चिंता में नही है और फ्री है। क्योकि अभ्यास से यह पता चला है की शोरगुल से आपकी चिंता का स्तर और भी बढ़ जाता है। इसीलिए दैनिक जीवन में काम करने के साथ-साथ कुछ समय शांत रहना भी बहुत जरुरी है।
7. सही और अच्छा खाना खाये –
चिंता सीधे हमारे शरीर पर प्रहार करती है – हमारी भूख बदल सकती है या हम लगातार किसी खाद्य पदार्थ की लालसा करते रहते है। लेकिन शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आपको न्यूट्रीशन से भरपूर खाद्य जैसे विटामिन बी और ओमेगा 3 एस से युक्त खाद्य और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर खाद्य पदार्थ खाने की जरुरत है। अभ्यास से यह पता चला है की विटामिन बी मानसिक स्वास्थ के लिए अच्छा है और ओमेगा 3 एस से आपकी चिंता भी दूर होती है। जबकि कार्बोहाइड्रेट से आपका शरीर शांत और स्वस्थ रहता है। और अभ्यास से यह भी पता चला है की शक्कर युक्त खाद्य पदार्थ खाने से आपकी चिंता और आपका तनाव और भी बढ़ सकता है।
8. खेलने की कोशिश करे –
चिंता के समय आप कयी पालतू जानवरों के साथ समय बिता सकते हो या उनके साथ खेल भी सकते हो। जबतक ऑफिस से हमें रिसेस (भोजन) की छुट्टी नही मिलती तबतक आपको खुद की जिम्मेदारी स्वयं ही उठानी पड़ेगी। इसके लिए आप अपने किसी दोस्त के पालतू कुत्ते को कही बाहर टहलने भी ले जा सकते हो या फिर किसी नवजात शिशु के साथ खेल भी सकते हो।
उपर दिए गए उपायों को अपनाकर आप आसानी से अपनी चिंता से छुटकारा पा सकते हो।
नोट – यदि आपको यह लगता है की आप गंभीर चिंता से लगातार परेशान रहते हो तो तुरंत अपने मेडिकल प्रोफेशनल से बात करे। चिंता के लक्षणों को ठीक करने के कयी आसान उपाय है। लेकिन आप अपनी रोजमर्रा की चिंता को दूर करना चाहते हो तो आप उपर दिए गए उपायों को अपनाकर उन्हें दूर कर सकते हो।
If You Like Stress Management Tips Then More Article For You –
Note :- अगर आपको Tension Free Tips Stress Management In Hindi अच्छी लगे तो Please इसे आपके दोस्तों के साथ Share कीजिये.
टीवी चैनल पर Ads दिखाने का कितना पैसा लेते हैं ? आप भी जानिएं! How much do TV ads cost
LIKE | COMMENT | SHARE |
SUBSCRIBE
__________________________________________________________________
►DON'T
FORGET TO CHECK OUT THESE VIDEOS ALSO
◙ अगर भाखड़ा नंगल डैम टूट जाए तो क्या होगा? what
will happen if bhakra nangal dam breaks https://www.youtube.com/watch?v=5rmNjcxiZ4E
◙ टीवी चैनल पर Ads दिखाने का कितना पैसा लेते हैं ? आप भी जानिएं! How
much do TV ads cost https://www.youtube.com/watch?v=YlsZ-VW0Ql0
◙ दिमाग
तेज कैसे करे? मजेदार तरीके जिनसे आप है अनजान !How to sharp the mind https://youtu.be/R62Cv0T3h6E
◙ दुनिया की अनसुलझी
रहस्यमयी घटनाएं Duniya ki Ansuljhi
Rahasyamayi Ghatnaye
https://youtu.be/qa7osew-qGg
◙ भारतीय रिजर्व बैंक
के बारे में
रोचक तथ्य Amazing Facts about Reserve Bank of India (RBI)
in Hindi https://youtu.be/xkpQ0dpWmZs
◙ मान्यवर श्री नरेंद्र
मोदी के बारे
में रोचक तथ्य
Amazing Facts about Narendra Modi in Hindi https://youtu.be/4CV2063wHx8
◙ मास्टर-ब्लास्टर सचिन
तेंदुलकर के बारे
में रोचक तथ्य
Sachin Tendulkar Facts in Hindi
https://youtu.be/JfY7xP6DvlI
◙ तारों(Stars) से जुड़ी
अदभुत जानकारियां Facts in Hindi https://youtu.be/S5EvbezIrhM
◙ बरमूडा ट्राएंगल का
पूरा सच Bermuda triangle truth in hindi
https://www.youtube.com/watch?v=a7mcZ5AJthk
◙ मौत से
जुड़े हैरान कर
देने वाले तथ्य
Interesting Facts of Death in Hindi
https://www.youtube.com/watch?v=-rpZY7wfOJI
◙ टाइटैनिक जहाज़ से
जुड़े हैरान कर
देने वाले तथ्य
Interesting Facts of Titanic in Hindi
https://www.youtube.com/watch?v=OGJfNcCBhOU
===================================================================
►CONNECT
========================================¬===========================
◘
Google+ - https://plus.google.com/communities/116338445071947909478
◘
Facebook :-
https://www.facebook.com/Gallaxy-Tube-927019690759627/?ref=aymt_homepage_panel
◘
Twitter :- https://twitter.com/gallaxytube
◘
Website1 :- http://www.gallaxytube.com/
◘
Website2 :- http://galaxyhindi.blogspot.in/
========================================¬===========================
►SCHEDULE
========================================¬===========================
• Find new video ( Every Week )
========================================¬===========================
►ABOUT
MY CHANNEL
===================================================================
Hello guy's
Thank you to visit my channel.
I create video this channel funny, mysterious, facts, shortfilms,
movies etc.On this Channel I made all the video in Hindi because I made this
Channel to help Indians and to support Hindi. Powered by: gallaxytube.com
Help us in growing our channel Please Like,Comment,Subscribe
n Share
Thank You
I APPRECIATE YOUR VISIT TO MY CHANNEL. Thank You
===================================================================
►Copyrights
========================================¬===========================
Copyright Information:
I made this video with the intention to help others.
Please Email me if you have any concerns at
GALLAXYTUBEOFFICIAL@GMAIL.COM
Yevadu 2 (Govindudu Andarivadele) 2016 New Full Hindi Dubbed Movie | Ram Charan, Kajal Aggarwal
Balaraju, the head of his village, lives with his wife Baby, his two sons; Chandrasekhar Rao and Bangari, and his two daughters. He helps Chandrasekhar become a doctor and builds a local hospital. On the day it opens, Chandrasekhar comes back home with his lover Kausalya, also a doctor. Both express their wish to marry and settle abroad, which upsets Balaraju, leading to their separation.
25 years later, Chandrasekhar, a successful doctor in London, tells the story to his son Abhiram and daughter Indu. Abhiram decides to go home to Balaraju and attempt a reconciliation. He meets his friend, Bunny, at the airport and goes to the village on Bunny's bike the next day. On the way, he witnesses a cockfight organised by Bangari and Baachi; he gets the help of Balaraju to pardon Bangari and get Baachi arrested. Abhiram then introduces himself as a student from London who came here to learn agricultural practices and martial arts. He particularly impresses Balaraju's family when he saves a child's life and so is allowed to stay with them.
Movie:- Yevadu 2 (Govindudu Andarivadele)
Starcast:- Ram Charan, Kajal Aggarwal, Srikanth, Prakash Raj
Directed by:- Krishna Vamsi
Music by:- Yuvan Shankar Raja
------------------------------------------------
Enjoy and stay connected with us!!
24 - The Time Story (2017) | Full Movie Hindi Dubbed 720p HD | Suriya , Samantha Ruth , Nithya Menen
Subscribe to:
Posts (Atom)
Advertise Here
loading...